नवजीवन बुलेटिन: सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष बनना लगभग तय और मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का BCCI का नया अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। गांगुली के अलावा इस रेस में पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल भी शामिल हैं और मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है।

user

नवजीवन डेस्क

1. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का BCCI का नया अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। गांगुली के अलावा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल भी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सचिव नियुक्त किए जाने की तैयारीयां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

2. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सोमवार को जबरदस्त कार हादसा हुआ है। इस हादसे में राष्ट्रीय स्तर से चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी में अभी इस बात का पता नहीं चला कि वो कहां जा रहे थे।

3. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद में एक घर में र्काहे सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। घटना मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव की है जहाँ घर की रसोई में रखा गैस का सिलिंडर अचानक फट गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की अश्नाका है। हादसे में 15 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

4. जापान में प्रलयकारी तूफान हगिबीस का तांडव लगातार जारी है। जानमाल के भारी नुक्सान के बीच तूफान में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि घरों से लेकर सड़क और रेलवे ट्रक तक पानी में डूब चुके है। कुछ जगहों पर पानी इतना ज्यादा है कि बुलेट ट्रेन भी उसमें डूब गई हैं। जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंधी-तूफान से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लापता हैं। भयंकर तूफान में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia