नवजीवन बुलेटिन: विकास दुबे को मिली जमानत पर SC हैरान और दिल्ली सरकार ने माना- कोरोना का हो रहा कम्यूनिटी स्प्रेड

सुप्रीम कोर्ट ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए इसे सिस्टम की विफलता बताया है और कम्यूनिटी संक्रमण के मुद्दे पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा केंद्र तय करे कि कम्यूनिटी संक्रमण है या नहीं? ।

user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कर रहे प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए इसे सिस्टम की विफलता बताया है। CJI ने कहा कि 'हैदराबाद एनकाउंटर और विकास दुबे एनकाउंटर केस में एक बड़ा अंतर है। वे एक महिला के बलात्कारी और हत्यारे थे। ये (दुबे और सहयोगी) पुलिसकर्मियों के हत्यारे थे।' कोर्ट ने विकास दुबे पर संगीन अपराधों में नाम दर्ज होने के बाद भी जमानत दिए जाने को लेकर हैरानी भी जताई। इस मामले में कोर्ट ने SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली समिति से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अब अगली सुनवाई बुधवार को होगी।

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कम्यूनिटी संक्रमण के मुद्दे पर कहा कि यह कम्यूनिटी संक्रमण है यह कहना तकनीकी मामला है। हमने इसका फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है वह तय करे कि कम्यूनिटी संक्रमण है या नहीं? गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। ठीक होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे थे। सोमवार यानी आज ही उन्होंने कार्यभार संभाला है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रियंका गांधी ने शीला दीक्षित को याद करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली के विकास को एक नई दिशा और नई ऊँचाई देने वाली, विनम्र और गंभीर नेता स्वर्गीय शीला दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। इसके अलावा प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शीला दीक्षित की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia