किराना स्टोर दौरे का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी बोले- 'क्विक कॉमर्स' करें प्रोत्साहित, लेकिन प्रभावितों का भी रखें ध्यान

राहुल गांधी ने कहा किराना स्टोर्स सिर्फ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेजी से बढ़ने के कारण हजारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीते दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने किराना स्टोर मालिक से उनकी चुनौतियों को लेकर बातचीत की थी। अब राहुल गांधी ने अपने उस दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है।

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेजी से बढ़ने के कारण हजारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा, ऐसे में हमें एक बैलेंस बनाने की आवश्यकता है- एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करें, लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब यह सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि छोटे कारोबारियों का नुकसान न हो।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई कहानी हमारे साथ शेयर करना करना चाहते हैं, तो कृपया यहां भेजें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia