हमें मौजूदा शासन से साहस और जोश के साथ लड़ना होगा - कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी का ऐलान

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण समय है। प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस की सत्ता ने सभी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है। यह बेरहमी से विपक्ष की आवजा को खामोश कर रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है। अधिवेशन को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "जो कुछ भी मैंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और यूपीए सरकार के दौरान किया उसके बारे अधिवेशन में आज जो कुछ भी कहा गया, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं।"

सोनिया गांधी ने कहा, "कई तरह से आज की स्थिति मुझे उस समय की याद दिलाती है जब मैंने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया था, जबकि अब हमें कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी और अपने देश के प्रति हम सभी की विशेष जिम्मेदारी है। कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है। हम वह वाहन हैं, जिसके माध्यम से भारत के लोग स्वतंत्रता और समता और न्याय के लिए लड़ते हैं। इसलिए आगे का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन मेरा अनुभव और समृद्ध इतिहास मुझे बताता है कि जीत हमारी ही होगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia