वीडियो: सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से की स्कूलों में मिड-डे मील को फिर से शुरू करने की मांग

सोनिया गांधी ने मिड डे मील को लेकर संसद में मांग उठाई है। सोनिया गांधी ने कहा कि अब स्कूल खुल गए हैं तो केंद्र सरकार को मिड-डे मील तुरंत शुरू करनी चाहिए। सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मिड-डे मील के तहत फिर से पका हुआ भोजन बच्चों को मिलना चाहिए।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में मिड-डे मील का मुद्दा उठाया है। सोनिया गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार से मांग की है कि मिड-डे मील के तहत फिर से पका हुआ भोजन बच्चों को मिलना चाहिए। सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर अबतक बच्चों का काफी नुकसान हुआ है। महामारी में स्कूल ही सबसे पहले बंद हुए और फिर सबसे आखिर में खुले।

सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना काल की वजह से बच्चों को मिलने वाली मिड-डे मील की सुविधा भी रुक गई थी। फिर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद सूखा राशन दिया जाना शुरू किया गया। सोनिया गांधी ने कहा कि मिलने वाला सूखा राशन पके हुए पौष्टिक भोजन का विकल्प नहीं बन सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia