वीडियो: सोनिया गांधी की पीएम को चिट्ठी, बोलीं- तेल के बढ़े दाम तुरंत लें वापस, सरकार करोड़ों की कर चुकी है कमाई

कोरोना से जूझ रही जनता पर जारी तेल की मार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की है। सोनिया गांधी ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखकर जनता को राहत देने की अपील की है।

user

नवजीवन डेस्क

देश इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है और लॉकडाउन के कारण कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। इन सबके बीच मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाने के फैसले ने तो मानों आम लोगों की भी कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना से जूझ रही जनता पर जारी तेल की मार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की है। सोनिया गांधी ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखकर जनता को राहत देने की अपील की है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि संकट के समय में भी आपकी सरकार लगातार तेल दाम बढ़ा रही है और इससे सैकड़ों करोड़ रुपये कमा चुकी है। सोनिया गांधी की मांग है कि सरकार तुरंत बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दाम वापस ले।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */