साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में ये इंश्योरेंस कंपनी, करीब 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

भारतीय शेयर बाजार में ये साल आईपीओ की बहार वाला साल साबित हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक और आईपीओ जल्द आने वाला है जो देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

user

नवजीवन डेस्क

भारतीय शेयर बाजार में ये साल आईपीओ की बहार वाला साल साबित हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक और आईपीओ जल्द आने वाला है जो देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी का नाम है स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस और ये घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली सातवीं इंश्योरेंस कंपनी होगी।

स्टार हेल्थ एंड अलाइंड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को ओपन हो सकता है जो तीन दिनों के लिए खुलेगा और 2 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। स्टार हेल्थ का इश्यू प्राइस 900 रुपये के आसपास हो सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia