नवजीवन बुलेटिन: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला और रिपब्लिक टीवी-टाइम्स नाउ को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

तेलंगाना की छात्रा द्वारा खुदकुशी को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से बीजेपी सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है और फिल्म निर्माताओं-एसोसिएशनों की और से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली HC ने न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को समन जारी किया है।

user

नवजीवन डेस्क

तेलंगाना की एक छात्रा की खुदकुशी पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से बीजेपी सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है।” बता दें, तेलंगाना के शादनगर में लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही एक 19 वर्षीय छात्रा ऐश्वर्या ने कथित तौर पर अपने घर में 2 नवंबर को आत्महत्या कर ली। ऐश्वर्या के पिता ने बताया कि वो पढ़ने में बहुत अच्छी थी। मैं कर्जा लेकर उसे पढ़ा रहा था। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता के मुताबिक, लॉकडाउन से उन्हें तकड़ा झटका लगा था। वह बेटी की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं जुटा पा रहे थे।

बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं और एसोसिएशनों की और से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को समन जारी किया है। सोमवार को अदालत ने दोनों न्यूज चैनलों को मामले में लिखित जवाब देने को कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट 14 दिसंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा। अगली सुनवाई से पहले इन चैनलों को जवाब दाखिल करना है। बॉलीवुड निर्माताओं की ओर से ये मामला सुशांत सिंह राजपूत की मौते बाद हुी रिपोर्टिंग को लेकर किया गया है। बतादें, बॉलीवुड के चार एसोसिएशनों और 34 प्रमुख फिल्म निर्माताओं ने 12 अक्टूबर को दिल्ली अक्टूबर में एक याचिका दायर किया था। याचिका में कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी, इसके अंकर अर्नब गोस्वामी, रिपोर्टर पत्रकार प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, इसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर, एंकर नविका कुमार और चैनल के दूसरे रिपोर्टरों पर गैर जिम्मेदाराना और बॉलीवुड की छवि को धूमिल करने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 7745 नए मामले सामने आने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कोरोना का पीक चार-पांच दिन से लेकर एक हफ्ते तक चलता है और फिलहाल हम पीक पर चल रहे हैं. इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी माना कि बढ़ते कोरोना केसों में सर्दी का भी थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ रहा है।

ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाड‍ियाडवाला से नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ऑफ‍िस में पूछताछ हो रही है। रव‍िवार को फ‍िरोज के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें उनके घर से ड्रग्स बरामद किया गया। एनसीबी ने प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को भी इस केस में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पिछले हफ्ते एनसीबी ने मुंबई के कुछ इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से 4 संद‍िग्धों को पकड़ा गया था। संद‍िग्धों से पूछताछ के दौरान प्रोड्यूसर का नाम सामने आया था। फिरोज की गैरमौजूदगी के कारण एनसीबी ने उन्हें समन भेजा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia