नवजीवन बुलेटिन: शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई और पूर्व IAS के ट्वीट से खुली अमित शाह की पोल

शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट के 2 वकील प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे और वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की विकास दर अनुमान को घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है। जानिए इस घंटे की बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

शाहीन बाग में धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि धरने को लेकर हम कुछ नहीं कह रहे हैं, हमें सिर्फ ट्रैफिक रुकने की चिंता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान दो वकीलों को प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की विकास दर अनुमान को घटाकर 5.4 फीसदी कर दी है। आपको बता दें, भारत की विकास दर अनुमान पहले 6.6 प्रतिशत से अधिक थी।

CAA-NRC पर अमित शाह के दावों की पूर्व IAS गोपीनाथन ने पोल खोल कर रख दी है। पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने कहा है कि तीन दिन पहले सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर मैंने अमित शाह से अप्वाइंटमेंट मांगा था, लेकिन तीन दिन बाद भी उन्हें अप्वाइंटमेंट नहीं मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia