राहुल से मिलने वाले सूरत के कारोबारियों और कामगारों को धमकी, डर से वीडियो में छिपाए चेहरे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले सूरत के हीरा और टेक्सटाइल कारोबार से जुड़े लोगों, कामगारों और कारीगरों को धमकियां मिली हैं। राहुल ने एक वीडियो में इनकी परेशानियों को साझा किया है

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो ब्लॉग में सूरत के हीरा और टेक्सटाइल कारोबार से जुड़े लोगों, कारीगरों और कामगारों की परेशानियों को उजागर किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले काफी दिनों से वे गुजरात का दौरा कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने हर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गुजरात का गौरव माने जाने वाले सूरत में असीम क्षमता है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की विकास विरोधी नीतियों के कारण ये दोनों उद्योग और उससे जुड़े लोग परेशान हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia