वीडियो: फिर दिखा तालिबान का 20 साल पुराना क्रूर चेहरा! आतंक के खिलाफ हथियार उठाने वाली पहली महिला गवर्नर गिरफ्तार

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान एक तरफ सरकार बनाने में जुटा है। वहीं दूसरी ओर वॉरलॉर्ड्स को ढूंढ-ढूंढकर पकड़ रहा है। अब इसके लड़ाकों ने अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को पकड़ लिया है। सलीमा आखिरी वक्त तक तालिबान का सामना करती रहीं।

user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान में बंदूक और हथियारों के दम पर कब्जा जमाने वाले तालिबान को लेकर जो डर था, अब हकीकत में बदलने लगा है। तालिबान लाख कह ले कि अब वह बदले की भावना नहीं रखता और सबको माफ कर चुका है, मगर उसने अफगान की लेडी गवर्नर को कैद कर अपना 20 साल पुराना क्रूर चेहरा दिखा दिया है। गवर्नर सलीमा मजारी बल्ख प्रांत की चारकिंत जिले की गवर्नर हैं। तालिबान से लड़ने के लिए उन्होंने अपनी आर्मी बनाई थी और खुद भी हथियार उठाए थे। सलीमा आखिरी वक्त तक तालिबान का सामना करती रहीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia