मणिकर्णिका घाट के विध्वंस की कहानी, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की जुबानी

अजय राय ने कहा कि पूरी दुनिया में मणिकर्णिका घाट का बहुत महत्व है। जिस मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी द्वारा कराया गया, बीजेपी सरकार ने उनकी मूर्तियों को, महादेव के शिवलिंग के साथ माता पार्वती की मणि को भी तोड़ दिया।

user

नवजीवन डेस्क

वाराणसी में सौंदर्यीकरण के नाम पर मणिकर्णिका घाट के विध्वंस का मुद्दा उठाते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में मणिकर्णिका घाट का सुंदरीकरण कराने के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर उन्होंने घाट को पूरी तरह से तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि 'पूरी दुनिया में मणिकर्णिका घाट का बहुत महत्व है। हिंदू समाज के लोगों की जब मृत्यु होती है, तो उनकी अंतिम इच्छा होती है कि उनका शरीर मणिकर्णिका घाट पर जलाया जाए। इसके साथ जिस मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी द्वारा कराया गया, BJP सरकार ने उनकी मूर्तियों को, महादेव के शिवलिंग के साथ माता पार्वती की मणि को भी तोड़ दिया।' सुनिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia