'हम ही को कातिल कहेगी दुनिया और हमारा ही कत्लेआम होगा', प्रतापगढ़ी ने वक्फ बोर्ड पर अमित शाह के झूठ का ऐसे किया पर्दाफाश?

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करने और इस समुदाय को हाशिए पर धकेलने के लिए लाई गई है। शायर इमरान ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि हम ही को कातिल कहेगी दुनिया और हमारा ही कत्लेआम होगा।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करने और इस समुदाय को हाशिए पर धकेलने के लिए लाई गई है। शायर इमरान ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि हम ही को कातिल कहेगी दुनिया और हमारा ही कत्लेआम होगा। उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के ऐतिहासिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के वक्त जब मुसलमानों को देश छोड़ने की सलाह दी जा रही थी, तब सन् 1947 में दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर 'भारत रत्न' मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने कहा था- 'मुसलमानों कहां जा रहे हो.. ये है तुम्हारा मुल्क।'

प्रतापगढ़ी ने आगे कहा, उस वक्त मौलाना आजाद की सदाएं सुनकर लोगों ने अपने सिर की गठरियां उतारकर रख दी थीं। आज उसी दिल्ली में मौजूद देश की संसद में एक बिल आया है, जो हमसे उसी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के सबूत मांगेगा। उन्हीं सीढ़ियों के पास अपनी कब्र में सोये हुए मौलाना आजाद को फिर से सदा देनी होगी कि - ये कब्र मेरी है, किसी सरकार की जागीर नहीं है।

संविधान कहता है कि देश में सब बराबरी के हकदार हैं। सबको अपने मजहबी कामों के लिए मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारों के निर्माण और उसके रख-रखाव का हक है।

लेकिन बाबा साहेब के संविधान को हर दिन कुचलने वाली ये सरकार देश के मुसलमानों से नफरत में इतनी अंधी हो गई है कि भरी संसद में सरकार के मंत्री झूठ बोलकर देश को गुमराह करते हैं।

सरकार ने वक्फ बिल का नाम 'उम्मीद' रखा है। पर सच्चाई ये है कि न ये बिल मुसलमानों के लिए उम्मीद है और न उम्मीद की किरण।

आज मैं अपने हमवतन भाई-बहनों से पूछना चाहता हूं-

आपको अपने बच्चों की नौकरी और खुशहाली की दरकार है, या फिर मुसलमानों की दान की गई जमीनों को धन्ना सेठों को देने की साजिश करने वाले कानून की?

जब ये सरकार रात के 3 बजे पूरे देश को जगाकर, अपने ही नागरिकों को नीचा दिखाने के लिए वक्फ बिल ला रही थी, उस वक्त अमेरिका हमारे ऊपर 26% टैरिफ लगा रहा था।

इस सरकार की प्राथमिकताएं पूरे देश को पता हैं।    

नीचे देखें इमरान प्रतापगढ़ी का पूरा वक्तव्य

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia