वीडियो: देश में अब हर रोज आएंगे 10 लाख केस, इस महीने में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर: स्टडी
ओमिक्रॉन के चलते भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक जनवरी में तीसरी लहर का पीक दिख सकता है। यानी इसी महीने कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आ सकते है।
भारत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोविड ने एक बार फिर 24 घंटे में एक लाख का आंकड़ा पार कर दिया है। 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,52,26,386 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 17 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक जनवरी में तीसरी लहर का पीक दिख सकता है। यानी इसी महीने कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आ सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट बेंगलुरु के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में हर रोज़ 10 लाख केस आएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia