वीडियो: होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी, जानें क्या हैं नए नियम, किन्हें पड़ेगी भर्ती होने की जरूरत?

होम आइसोलेशन को लेकर जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि पॉजिटिव होने के सात दिन और तीन दिनों तक लगातार बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन को लेकर बनाई गई गाइडलाइन में बड़ा बदलाव किया है। मंत्रालय ने कहा, पॉजिटिव होने के सात दिन और तीन दिनों तक लगातार बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। इसे अलावा गाइडलाइन में क्या बदलाव किए गए हैं इस वीडियो में जानिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia