वीडियो: योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के तबादले में भ्रष्टाचार? कर्मचारियों ने की मारपीट, लहराए तमंचे

हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि ये तबादले भ्रष्टाचार के चलते हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हंगामे की वीडियो सामने आने के बाद विभाग की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादले के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में जमकर हंगामा और मारपीट हुई। भ्रष्टाचार के दम पर कर्मचारियों के तबादले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में गुस्साए लोगों ने तमंचे भी लहराए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में स्वास्थ्य विभाग के गुस्साए कर्मचारी बुरी तरह से हंगामा और मारपीट करते नजर आरहे हैं। खुलेआम तमंचे लहराते हुए लोग गंदी-गंदी गलियां भी दे रहे हैं। हंगामें के बाद वहां का माहौल काफी खराब हो गया।


हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि ये तबादले भ्रष्टाचार के चलते हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हंगामे की वीडियो सामने आने के बाद विभाग की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ये तबादले उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर किये गए थे।

हालांकि हंगामे के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों को तत्काल रोकने और स्वास्थ्य विभाग में हंगामे की इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia