वीडियो: हल्की बर्फबारी के बीच केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, बर्फबारी का मनोहर दृश्य आया सामने

उत्तराखंड में केदारनाथ से बर्फबारी का मनमोहक दृश्य सामने आया है। हल्की बर्फबारी के बीच श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए आज बंद हो गए। बाबा केदार की डोली केदारनाथ से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हो गई है। बाबा केदार के स्वयम्भू लिंग को 6 महीने के लिए समाधि दी गई, जिस समय कपाट को बंद किया गया उस वक्त हल्की बर्फबारी जारी थी। हल्की बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर से मनमहोक दृश्य सामने आया है।

वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज दोपहर 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके बाद 6 महीने तक यमुना जी के दर्शन श्रद्धालु उनके शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में कर सकेंगे। इसके बाद 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।


इससे पहले रविवार को गंगोत्री धाम में अन्नकूट आयोजित किया गया था। यहां गोवर्धन पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Nov 2020, 8:32 AM
/* */