वीडियो विश्लेषण: बिहार चुनाव का ओपीनियन पोल और पीएम का देश के नाम संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने कुछ बड़ा ऐलान नहीं किया, बल्कि सिर्फ त्योहारी सीज़न में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। इस बीच बिहार चुनाव को लेकर एक ओपीनियन पोल सामने आया है, जिसमें नीतीश की घटती लोकप्रियता और NDA के घटते वोट शेयर के संकेत दिखते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संदेश दिया। जैसा कि अपेक्षा थी कि कुछ बड़ा या नया ऐलान होगा, ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने त्योहारी सीज़न में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की। इसी बीच सोमवार को ही बिहार चुनाव को लेकर एक ओपीनियन पोल सामने आया है, जिसमें नीतीश की घटती लोकप्रियता और एनडीए के घटते वोट शेयर के संकेत दिखते हैं। सिर्फ 34 विधानसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे के जरिए 243 सीटों वाली विधानसभा की तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia