वीडियो: दक्षिण भारत के अलावा यूपी के भी कई हिस्सों में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान ‘फानी’

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ लगातार प्रचंड रूप लेता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के अलावा उत्तर के कई इलाकों में भी यह भयंकर तबाही मचा सकता है। चुनाव आयोग ने बचाव कार्यों के मद्देनजर ओडिशा के कई जिलों से आचार संहिता हटाने को मंजूरी दे दी है।

user

नवजीवन डेस्क

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से पैदा हुआ चक्रवाती तूफान फानी लगातार और भीषण रूप लेता जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फानी ओडिशा-आंध्र प्रदेश जैसे तटवर्ती इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी मचा सकता है भारी तबाही।

अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवात फैनी के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

2 और 3 मई को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फानी के कारण तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 3 मई को दोपहर में फानी तूफान पुरी स्थित तट से टकराएगा।

टकराव के समय 175-185 किमी प्रति घंटा से 205 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है तूफान की गति।

मौसम विभाग के अनुसार फानी दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर है।

यह पुरी के 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और विशाखापत्तनम के 560 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा त्रिणकोमली के 660 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में है.

फानी की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने बुधवार को 2 मई से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का दिया आदेश।

राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी के लिए चुनाव आयोग ने भी ओडिशा के 11 जिलों में चुनावी आचार संहिता को हटाने की मंजूरी दे दी है।

रेस्क्यू ऑपरेशंस के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज तथा हेलिकॉप्टर और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमें महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात

तूफान की भयावहता को देखते हुए एनडीआरएफ की 74 टीम तैनात।

मंगलवार को गृह मंत्रालय ने ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए कुल 1,086 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 May 2019, 3:22 PM