वीडियो: ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदी लड़कियां

गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। इसके बाद हॉस्टल में मौजूद लड़कियां जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके में अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। इसके बाद हॉस्टल में मौजूद लड़कियां जान बचाने के लिए बालकनी से कूद गईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 160 लड़कियों को बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की वजह से हॉस्टल के अंदर मौजूद छात्र चीखने-चिल्लाने लगे और उनमें से कई लोग घने धुएं के कारण बाहर आने के लिए चिल्लाने लगे। धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया, जिससे स्थिति और खराब हो गई।

पुलिस ने बताया कि 27 मार्च 2025 को नॉलेज पार्क 03 में अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा इकाई ने तत्काल कार्रवाई की और दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग को सफलतापूर्वक बुझाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia