वीडियो: वोट चोरों के खिलाफ लड़ाई में बेटे को कुछ हो गया तो कोई टेंशन नहींः मल्लिकार्जुन खड़गे

वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस की महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में जब बंगाल से, गुजरात से, केरल से और कश्मीर से लोग आ रहे हों तो मैं वोट चोरों के खिलाफ लड़ाई को छोड़ नहीं सकता।

user

नवजीवन डेस्क

वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस की महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'मेरे बेटे का 8 घंटे का ऑपरेशन था, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुझसे पूछा था कि मैं बेंगलुरु जा रहा हूं या नहीं, लेकिन लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में जब बंगाल से, गुजरात से, केरल से और कश्मीर से लोग आ रहे हों तो मैं वोट चोरों के खिलाफ लड़ाई को छोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी शहीद हुए और सोनिया गांधी ने सबकुछ का त्याग किया, फिर देश बचाने की लड़ाई में मेरे एक बेटे को कुछ हो गया तो मैं क्यों फिक्र करूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia