वीडियो: विपक्ष का NDA सरकार के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन, सांसदों ने सत्तापक्ष को दिया तिरंगा-गुलाब का फूल
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा हो रहा है। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। आज भी संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में मौजूद हैं।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया।
वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन के समय अपने साथ एक काला बैग लेकर आए थे, जिसमें लिखा था मोदी-अडाणी भाई-भाई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia