वीडियो: प्रियंका गांधी ने BJP और EC को घेरा, कहा- क्यों हो रही गड़बड़ी?, इन सवालों का जवाब दीजिए

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप भारत की जनता को मशीन द्वारा पढ़ी जा सकने वाली, डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों मुहैया नहीं करा रहे हैं? आप मतदान से जुड़े वीडियो सबूत क्यों नष्ट कर रहे हैं? चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी क्यों कर रहा है?

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरा है। उन्होंने साथ ही सवाल भी दागे हैं। उन्होंने पूछा कि देश के विपक्ष को धमकाने या ध्यान भटकाने की कोशिश करने की जगह चुनाव आयोग को इन सवालों के जवाब देने चाहिए

उन्होंने कहा कि आप भारत की जनता को मशीन द्वारा पढ़ी जा सकने वाली, डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों मुहैया नहीं करा रहे हैं? आप मतदान से जुड़े वीडियो सबूत क्यों नष्ट कर रहे हैं? चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी क्यों कर रहा है?

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग सवालों का जवाब देने के बजाय विपक्ष को धमका क्यों रहा है? चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia