वीडियो: भारत-पाक मैच का विरोध, हाथों में सिंदूर लिए मुंबई में सड़क पर उतरीं शिवसेना UBT की महिला कार्यकर्ताएं

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले इसका देश के कई हिस्सों में जोरदार विरोध भी हो रहा है। मुंबई में शिवसेना UBT की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में 'सिंदूर' लेकर मैच का विरोध किया।

फोटो: @AGSawant
i
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले का कहीं समर्थन हो रहा है तो कहीं इसका विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में 'सिंदूर' लिए भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया। पूरा प्रदर्शन नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सते हैं।

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र की सड़कों पर उतरेंगी और हर घर से 'सिंदूर' प्रधानमंत्री मोदी को भेजेंगी।

शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन 'सिंदूर' चलाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia