वीडियो: ‘बोलो तारा रा’ गाकर पंजाब पुलिस ने सिखाए ट्रैफिक नियम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा तरीका 

पंजाब पुलिस के एक जवान का इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पंजाब पुलिस का जवान एक पंजाबी गानें के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम सिखा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

1 सितंबर से देश में मोटर वीकल एक्ट लागू हो चुका है। इस नियम के तहत कई लोगों को भारी जुर्माना देना पड़ा है। इसको देखते हुए पंजाब पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए नयी पहल की है, जहां पंजाब पुलिस का एक जवान इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन सीखा रहा है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंजाब पुलिस का जवान एक गानें के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम सिखा रहा है।

सुना आपने पंजाब पुलिस के जवान का गाना। जवान गाना गा रहा है, “नो पार्किंग-नो पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस तेरी कार को ले गई, चोरी हो गई चोरी सोचती ही रह गई बोलों तारा रारा।” पुलिस के जवान के इस गाने ने दलेर मंहदी का गाना ‘बोलो तारा रारा’ की याद दिला दी है। इस गाने के जरिए पुलिस का ये जवान लोगों से पार्किंग में गाड़ियों को लगाने के लिए कह रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Oct 2019, 9:29 PM