वीडियो: राहुल गांधी बोले- अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, पड़ोसियों से संबंध में मोदी सरकार फेल, इसलिए चीन हुआ आक्रामक

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं। शुक्रवार को एक वीडियो संदेश के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि कहा कि देश आर्थिक और विदेश नीति के मामले में कमजोर हुआ है, इसलिए चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है।

user

नवजीवन डेस्क

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक वीडियो संदेश के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि कहा कि देश आर्थिक और विदेश नीति के मामले में कमजोर हुआ है, इसलिए चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है।

अपने वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि देश कई मुद्दों पर पिछड़ गया है, जिसका नतीजा यह है कि चीन हमें अपनी आंख दिखा रहा है। देश की रक्षा मुख्य रूप से विदेश नीति, अर्थव्यवस्था और लोगों के विश्वास पर टिकी हुई है। लेकिन पिछले छह साल के मोदी राज में भारत इन मामलों में असफल हुआ है।  राहुल गांधी ने आगे कहा, दुनिया में हमारे रिश्ते कई देशों से अच्छे होने चाहिए। अमेरिका से रिश्ते और अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा रूस के साथ संबंध था, यूरोप के साथ हमारा संबंध था। लेकिन आज हमारे इन देशों से रिश्ते लेनदेन में तब्लील हो गए हैं। अमेरिका से हमारे लेनदेन के रिश्ते हैं। रूस से हमने अपने रिश्ते को विक्षुब्ध किया है।”

राहुल गांधी ने कहा, “अब हमारे पड़ोसी देशों से भी रिश्ते ठीक नहीं हैं। पहले नेपाल हमारा दोस्त था, भूटान हमारा दोस्त था, श्रीलंका हमारा दोस्त था। पाकिस्तान को छोड़कर बाकी पोड़ी देश भारत के साथ मिलकर काम कररहे थे। लेकिन आज हालत यह है कि नेपाल हमसे गुस्सा है। श्रीलंका ने चीन को पोर्ट दे दिया है। मालदीव डिस्टर्ब है यहां तक की भूटान भी डिस्टर्ब है। हमने अपने विदेशी सहयोगियों को बाधित किया है और हमने अपने पड़ोसियों को बाधित किया है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा, “अब बात अर्थव्यवस्था की करते हैं। दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्थ की कभी चर्चा होती थी, जिस पर हम गर्व करते थे। लेकिन, फिलहाल पिछले 50 सालों में आज हामरी अर्थव्यवस्था की सबसे बुरी हालत में है। पूरी तरह से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। देश में बेरोजगारी चरम पर है। पिछले 40-50 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमारी मजबूती अचानक हमारी कमजोरी बन गई है। हमने सरकार से कई बार कहा, देखिए कृपया ध्यान दीजिए, इस बात को समझिए कि दिन प्रतिदिन हम असुरक्षित हो रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia