वीडियोः राहुल गांधी ने शेयर किया बाइक से लद्दाख यात्रा का अनुभव, साझा किया वहां के लोगों का दर्द

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया जब प्रधानमंत्री ने हमारी भूमि पर चीनी कब्जे के बारे में झूठ बोला।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से लोगों के साथ संवाद का जो सिलसिला शुरु किया था, वह अभी भी जारी है। इसी क्रम में हाल में उन्होंने बाइक से लद्दाख की यात्रा की और वहां के लोगों से मिले और उनके दुख-दर्द को साझा किया।

राहुल गांधी ने लद्दाख की यात्रा का संस्मरण साझा करते हुए कहा कि मेरे पिता ने एक बार मुझसे कहा था कि पैंगोंग त्सो झील पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। मैं हमेशा से ही लद्दाख जाने, वहां के भव्य नज़ारे देखने, लोगों की बातें सुनने, उनकी समस्याओं को समझने और उनकी खुशियां साझा करने के लिए उत्सुक रहा हूं। जैसे ही मैंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी, मैंने मन में सोचा, मोटरसाइकिल से लद्दाख जाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है! और इस तरह यह महाकाव्य यात्रा शुरू हुई।

राहुल गांधी ने कहा कि अपने साथी बाइक सवारों के साथ, मैंने अपने KTM390 बाइक पर अपने जीवन की सबसे रोमांचक यात्राओं में से एक का अनुभव किया। हमने जो 1000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की वह शुद्ध एड्रेनालाईन और सौहार्द से भरी हुई थी। मैंने इन युवाओं में लीक से हटकर सोचने और सीमाओं को लांघने से न डरने की काफी संभावनाएं देखीं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि लेह से लेकर कारगिल तक, हम जिस भी गांव और कस्बे से गुजरे, अविश्वसनीय लद्दाखी लोगों ने हमें गले लगाया। वे विनम्र, सहानुभूतिपूर्ण और लचीले हैं। लद्दाख के बारे में उनका ज्ञान बेजोड़ है, और क्षेत्र के भविष्य के विकास की कोई भी योजना उनके इनपुट पर आधारित होनी चाहिए। बिना किसी हिचकिचाहट के मैं कह सकता हूं, लद्दाख का सबसे खूबसूरत हिस्सा इसके लोग हैं। इस यात्रा के दौरान मैं जिन पूर्व सैनिकों, ऑन-ड्यूटी सेना और पुलिस कर्मियों, बीआरओ अधिकारियों और श्रमिकों से मिला, उनके साथ देशभक्ति की भावना का अनुभव करना प्रेरणादायक था। वे हमारी भारत माता के वीर सपूत हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख भारत के मुकुट रत्नों में से एक है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों में से एक है। लद्दाख के लोगों की आंखों में विश्वासघात का भाव देखकर मेरा दिल टूट गया। जब प्रधानमंत्री ने चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा नहीं करने के बारे में झूठ बोला तो उन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। उन्हें बीजेपी सरकार द्वारा ठगा हुआ महसूस हुआ जब वह उनसे किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही। एक सरकार को अपने सभी लोगों को सशक्त बनाना चाहिए और लद्दाख को सुशासन की आवश्यकता है।

मैं लद्दाख की लोकतांत्रिक आवाज को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भारत माता की जय!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia