वीडियो: 'सत्ता बदलेगी... कानून बदलेंगे, वोट चोर EC के खिलाफ एक्शन होगा'

दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-अमित शाह को पता है कि उनकी वोट चोरी पकड़ी गई है। बस कुछ दिनों की बात है इनकी सच्चाई सामने आने वाली है।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-अमित शाह को पता है कि उनकी वोट चोरी पकड़ी गई है। बस कुछ दिनों की बात है इनकी सच्चाई सामने आने वाली है। मोहन भागवत पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह देश महात्मा गांधी का देश है, सत्य का देश है और इस देश की जनता सत्य के लिए जान दे सकती है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी सिर्फ वोट की चोरी नहीं है। यह संविधान पर हमला है। नेता विपक्ष ने कहा कि जब भी सत्ता बदलेगी कांग्रेस चुनाव आयोग का कानून बदलेगी और वोट चोरी करने वाले इलेक्शन कमीशन के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia