वीडियो: मथुरा में ट्रेन हादसा, EMU ट्रेन ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी, मची अफरा-तफरी

ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। रात करीब 10:49 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर ये ट्रेन ट्रैक से हटकर आगे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

खबर के मुताबिक ये ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। रात करीब 10:49 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर ये ट्रेन ट्रैक से हटकर आगे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia