वीडियो : मंडल बनाम कमंडल होता जा रहा है यूपी चुनाव, पीछे रह गए हैं जनता के मुद्दे

देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पंडितों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी उत्तर प्रदेश को लेकर है। अभी तक के संकेतों से लगता है कि इस बार चुनाव हिंदुतववादी राजनीति यानी कमंडल और दलित, पिछड़े और कमजोर तबकों यानी मंडल के बीच हो रहा है।

user

नवजीवन डेस्क

देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पंडितों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी उत्तर प्रदेश को लेकर है। अभी तक के संकेतों से लगता है कि इस बार चुनाव हिंदुतववादी राजनीति यानी कमंडल और दलित, पिछड़े और कमजोर तबकों यानी मंडल के बीच हो रहा है। क्या हो रहा है यूपी में और आखिर जनता से जुड़े महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अन्य जरूरी मुद्दे क्यों चुनावी चर्चाओं का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, इसी पर बातचीत ज़फ़र आग़ा के साथ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia