वीडियो: UP में कौन फैला रहा अफवाह? क्यों SIR के चलते डर के साए में जी रहे लोग
उत्तर प्रदेश में SIR के चलते अल्पसंख्यक समुदाय में डर और आशंका व्याप्त है। लोगों को लगता है कि उनका वोट कट गया तो क्या होगा? किसी का नाम 2003 की वोटिंग लिस्ट में है, तो किसी का नाम है ही नहीं
उत्तर प्रदेश में SIR के चलते अल्पसंख्यक समुदाय में डर और आशंका व्याप्त है। लोगों को लगता है कि उनका वोट कट गया तो क्या होगा? किसी का नाम 2003 की वोटिंग लिस्ट में है, तो किसी का नाम है ही नहीं, और इसके चलते लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोग सुबह उठते ही फॉर्म और दस्तावेज लेकर बीएलओ के पीछे भागने लगते हैं। उनकी दिनचर्या बदली हुई है, वे कामकाज छोड़कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में लगे हैं। आम नागरिकों के इन्हीं संघर्षों को समझने के लिए नवजीवन उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा पहुंचा और लोगों से बात की - देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट।