'बिहार के सीमांचल में अब ओवैसी को घास डालने को तैयार नहीं हैं लोग'

बिहार की सियासत में हर तबके को वोट बैंक की चर्चा है। लेकिन केंद्र में महिला और सीमांचल के लोग ज्यादा है। आखिर क्यों? और क्यों बिहार पर नजर रखने वाले कहते हैं कि सीमांचल में ओवैसी को लोग घास डालने को तैयार नहीं हैं?

user

नवजीवन डेस्क

बिहार की सियासत में चर्चा महिला वोट बैंक की है। भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन किसी भी कीमत पर आधी आबादी का वोट अपने पाले में कर लेना चाहता है। प्रधानमंत्री ने तो एक कार्यक्रम में महिलाओं से सीधे तौर पर अपील करते हुए कहा कि तय करिए कि राजद का गठबंधन कभी सत्ता में ना लौटे। सवाल यह है कि एनडीए गठबंधन में इतनी हलचल क्यों है? आखिर कांग्रेस का चुनावी गणित कितना फिट बैठ रहा है और अल्पसंख्यकों के बीच उसके अभियान को कितना समर्थन मिल रहा है? इसी सवालों पर वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कादिर से नवजीवन की बातचीत, देखिए और समझिए कि कांग्रेस का कैंपेन जमीन पर कितना प्रभावी साबित हो रहा है और क्यों अति पिछड़ा वोट इस बार गेम चेंजर साबित हो सकता है।