वीडियो: मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने फिर फूंका बिगुल, अपनी इन मांगों को लेकर पहुंचे दिल्ली बॉर्डर

अपनी समस्याओं और मांगों को मोदी सरकार के समक्ष रखने के लिए सभी किसान 11 सितंबर को सहारनपुर से रवाना हुए थे और शनिवार को नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच करते हुए बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। जानिए क्या हैं किसानों की मांगें।

user

नवजीवन डेस्क

भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हजारों किसान पदयात्रा करते हुए सहारनपुर से गाजीपुर स्थित दिल्ली बॉर्डर पहुंच चुके हैं। अपनी समस्याओं और मांगों को मोदी सरकार के समक्ष रखने के लिए ये सभी 11 सितंबर को सहारनपुर से रवाना हुए थे और शनिवार को नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच करते हुए बॉर्डर तक पहुंच गए हैं। इस बीच किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर फ्लाईओवर पर किसानों को रोकने के लिए बेरिकेड्स लगाए हैं। किसी भी तनावपूर्व स्थिति से बचने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ वहां मौजूद है। सभी किसान सहारनपुर से दिल्ली अपनी मांगों को लेकर आए हैं। जानिए क्या हैं किसानों की मांगें?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia