देखें राहुल गांधी से वायरल सब्जीवाले की मुलाकात का वीडियो, रामेश्वर सिंह ने कृष्ण-सुदामा का मिलन बताया

इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने रामेश्वर और उनके परिवार के साथ खाना खाया और ढेर सारी बातें कीं। रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह के साथ हुई मुलाकात का वीडियो आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले टमाटर समेत अन्य सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बीच रामेश्वर सिंह का बेबसी जाहिर करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद राहुल गांधी ने सोमवार को उन्हें मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया था।

राहुल गांधी ने आज रामेशवर जी के साथ हुई मुलाकात के वीडियो का लिंक शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। उस भारत की आवाज सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।” वहीं रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया है।

दरअसल कुछ दिन पहले देश भर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बीच दिल्ली के आजादपुर मंडी से सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। बेचने के लिए सब्जी खरीदने आए रामेश्वर उतना पैसा नहीं होने के कारण खाली ठेली लिए ही वापस जा रहे थे। वीडियो में पत्रकार ने जब उनसे उसका कारण पूछा तो उनकी आंखें छल आईं और गला भर गया। देखते ही देखते उनकी इस बेबसी का वीडियो वायरल हो गया। राहुल गांधी ने भी उनके वीडियो को शेयर किया था। इसके बाद जब पत्रकार ने दोबारा उनसे बात की तो उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी।

इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही दिन बाद राहुल गांधी ने उन्हें खोजकर अपने घर बुला लिया। इस मुलाकात में रामेश्वर अपने परिवार के साथ वहां गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उनके साथ खाना खाया और ढेर सारी बातें कीं। अब इस मुलाकात का पूरा वीडियो आ गया है। रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia