वीडियो: 2014 से लेकर आज तक कब और कितनी बार  हुए भारतीय सेना पर आतंकी हमले

यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना पर आतंकी हमला हुआ। वीडियो के माध्यम से जानिए, 2014 से लेकर आज तक भारतीय सेना पर कब-कब हमले हुए।

user

नवजीवन डेस्क

गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के लगभग 44 जवानों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हमला आईडी बम से किया गया। इस हमले में करीब 40 से ज़्यादा जवान जख्मी हुए हैं। उरी अटैक के बाद इसे पहला इतना बड़ा हमला माना जा रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय सेना पर हुआ। आज हम आपको 2014 से लेकर आज तक भारतीय सेना पर हुए हमलों के बारे में बताएंगे।

उरी हमला 2014

दिसम्बर 2014 में बारामूला के उरी सेक्टर के मोहरा में भारतीय सेना पर आतंकियों ने हमला किया था इस हमले में सेना के 12 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

गुरदासपुर हमला 2015

पंजाब के गुरदासपुर जिले के दिना नगर पुलिस स्टेशन में आतंकवादियों ने हमला किया था। सभी आतंकी पुलिस की पोशाक में थे। इस हमले में 4 पुलिसवालों समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। हमला करने वालों के साथ 12 घंटे तक मुठभेड़ चली।

मणिपुर हमला 2015

मणिपुर के चंदेल में आतंकियों ने 4 जून 2015 को भारतीय सेना के एक बड़े समूह पर हमला किया यह हमला बारूदी सुरंग बिछा कर किया गया था। इस आतंकी हमले में देश के 18 जवान शहीद हुए थे।

पठानकोट हमला 2016

जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। यह ऑपरेशन 6 दिनों तक चला। जिसमें कुल 7 जवान शहीद हो गए थे।

पुंछ हमला 2016

पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला कर दिया था। ये मुठभेड़ 3 दिनों तक चली थी। इस आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हुए थे। सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए

उरी’ हमला 2016

18 सितम्बर 2016 में देश में भारतीय सेना पर फिर से हमला हुआ। यह हमला जम्मू के ‘उरी’ नामक गांव में हुआ था। इस हमले में भारतीय सेना के लगभग 24 जवान मारे गए थे। यह हमला उस समय हुआ जिस समय सेना के जवान सो रहे थे इस भयानक हमले के लिए आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेवार ठहराया गया था।

बारामुला हमला 2016

अक्टूबर 2016 में आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया जिसमें 3 सेना के जवानों सहित 5 लोगों की मौत हुई थी।

अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला 2017

जुलाई 2017 को अमरनाथ जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर लिया था। 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर हमला 2017

दिसम्बर २०१७ को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप की 185वीं बटालियन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।

पुलवामा हमला 2019

14 फरवरी 2019 कद जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के काफिले पर फिर से एक आतंकी हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के लगभग 42 जवान मारे गए। घटना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुई। यह हमला IED बम से किया गया। इस हमले में 40 से ज़्यादा जवान जख्मी हुए। उरी अटैक के बाद यह पहला इतना बड़ा हमला माना गया। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने ली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia