वीडियो: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश के बीच नाले में बही गाड़ी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इसी बीच कुल्लू में एक जीप पानी में बह गई। हालांकि इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है।

user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अचानक लैंडस्लाइड होने से एक जीप नाले में गिर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हादसे में फंसने के दौरान ही ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाया।

गाड़ी के नाले में बहने से इसके मालिक लाखों का नुकसान हुआ है। खबरों के मुताबिक, लैंडस्लाइड में गाड़ी मलबे में फंस गया था और ड्राइवर ने इससे बाहर निकलकर जान बचाई। वहीं गाड़ी को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया था। लेकिन इससे पहले की जेसीबी वाहन को मलबे से बाहर निकालती गाड़ी पानी में बहकर नाले में जा गिरा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia