वीडियो: हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे संभल कर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बर्फबारी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में एक फिर दोबारा बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभागने अगले 24 घंटों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा और मौसम में बदलाव आएगा।

user

नवजीवन डेस्क

बर्फबारी के बाद मंगलवार को शिमला के कुफरी, मनाली, धर्मशाला और चंबा के डलहौजी में सैलानियों ने बर्फ में खूब मस्ती की। वहीं तापमान की बात करे तो मनाली और कुफरी में तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है। शिमला स्थित मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मनाली और कुफरी का न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य के नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस और 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia