वीडियो: संसद परिसर में लहराए गए राफेल के कटआउट, लगे ‘चौकीदार चोर’ के नारे, राहुल-सोनिया प्रदर्शन में शामिल

संसद के मौजूदा सत्र का आज आखिरी दिन है। बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद परिसर में राफेल के कटाउट भी लहराए गए।

user

नवजीवन डेस्क

संसद के मौजूदा सत्र का आज आखिरी दिन है। बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद परिसर में राफेल के कटाउट भी लहराए गए।

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के सभी सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमा हुए और राफेल डील के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सांसदों ने नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सांसदों ने “गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है” के नारे भी लगाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia