वीडियो: ममता की ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में विपक्षी दलों ने दिखाया दम, लाखों की भीड़ से उड़ी मोदी सरकार नींद

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मेगा रैली में विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाई दी। इसमें कांग्रेस, बीएसपी,एनसीपी समेत कई पार्टियों के नेता मंच पर मौजूद हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए मृत्यु-नाद की मुनादी है।

user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता में ममता बनर्जी की मेगा रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मंच मौजूद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधा।

अभिषेक मनु सिंघवी: कोलकाता में आयोजित ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली को संबोधित करते हुए कंग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है। उन्होंने कहा कि रंग अलग होते हुए भी विपक्ष एक इंद्रधनुष है। उन्होंने मंच से नारा लगाया कि जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार।

शरद यादव: कोलकाता में ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक भी संस्थान नहीं बचा है, जिसे मोदी सरकार ने बर्बाद नहीं किया है।

केजरीवाल: मेगा रैली में केजरीवाल ने कहा कि किसानों को इंश्योरेंस कंपनियों के हवाले किए जा रहे है. इस देश के दलित, मुस्लिम और महिलाएं दुखी हैं। मुझे शर्म आती है कि बीजेपी के लोग महिलाओं को गाली देते हैं। मुझे शर्म आती है कि इस देश का पीएम ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं जो महिलाओं को गाली देते हैं। मोदी और अमित शाह देश का बेड़ा गर्क कर दिया है।

हेमंत सोरेन: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे। सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हो रहा है।

जिग्नेश मेवानी: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा, “देश आज बुरे दौर से गुजर रहा है। सभी पार्टियां बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए एक साथ आई हैं।”

अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव ने कहा जो बात बंगाल से चलेगी वो पूरे देश में दिखाई देगा। उन्होंने कहा यूपी में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा।बीजेपी ने समाज में जहर खोला है। बीजेपी एसपी-बीएसपी गठबंधन से डरी हुई है।

स्टालिन: डीएमके के एमके स्टालिन ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी जी कहते हैं काला धन लाकर आपके खाते में जमा कर देंगे। 15 लाख रुपये जमा होंगे हरेक के खाते। क्या यह पैसा आपको मिला है? मोदी सरकार में रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Jan 2019, 2:56 PM
/* */