मनीष सिसोदिया के घर क्यों पड़ी CBI की रेड, केजरीवाल सरकार ने शराब ठेकेदारों को कैसे पहुंचाया मुनाफा? जानें पूरा मामला

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर है।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर है। दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है।

मनीष सिसोदिया के घर समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर सीबीआई की टीम रेड मारी है। सीबीआई के छापे से सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर कामों से केंद्र सरकार परेशान है। यही वजह है कि उसने सिसोदिया के घर पर सीबीआई की टीम भेजी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia