इस देश के गृहमंत्री को डर है कि लोग डरना छोड़ देंगे? आखिर ऐसा क्यों कहा योगेंद्र यादव ने...

राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस देश के गृहमंत्री को डर है कि कहीं इस देश में उनके खिलाफ कोई आंदोलन ना खड़ा हो जाए इसीलिए एक कार्यक्रम में वह कह चुके हैं कि सारे आंदोलनों की एसओपी बनाइए।

user

नवजीवन डेस्क

राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस देश के गृहमंत्री को डर है कि कहीं इस देश में उनके खिलाफ कोई आंदोलन ना खड़ा हो जाए इसीलिए एक कार्यक्रम में वह कह चुके हैं कि सारे आंदोलनों की एसओपी बनाइए। उनका अध्ययन कीजिए। गोरख पांडेय को कोट करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों को इस बात का डर है कि लोग इनसे डरना छोड़ देंगे। इससे पहले सोनम वांगचुक के समर्थन में दिल्ली में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योगेंद्र यादव ने लद्दाखी लोगों की मांग का समर्थन करते हुए मशहूर पर्यावरणविद् की रिहाई की मांग की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia