वीडियो: क्या PM भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का उठाएंगे मुद्दा? ट्रंप-मोदी की मुलाकात से पहले कांग्रेस ने पूछे कई सवाल

कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या मोदी ट्रम्प से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे, जिनको अमेरिका ने वापस भेजा है? पैरों में जंजीरें और हाथों में हथकड़ी लगे भारतीयों को देख कर पूरा देश आहत हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फ्रांस से अमेरिका जाएंगे, तो सबके मन में कुछ सवाल हैं, क्या वह डोनाल्ड ट्रम्प से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे, जिनको अमेरिका ने वापस भेजा है? पैरों में जंजीरें और हाथों में हथकड़ी लगे भारतीयों को देख कर पूरा देश आहत हुआ है।

क्या यह देश अपने प्रधानमंत्री से यह उम्मीद कर सकता है कि वो हमारे अपमान का मुद्दा उठाएंगे? क्योंकि जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो परेशान करने वाले हैं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक: अमेरिका ने भारत से 104 उन लोगों की सूची साझा की थी, जिनको उन्होंने पहले राउंड में डिपोर्ट किया, भारत सरकार ने उनके भारतीय होने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया, उनके डिपोर्ट होने से पहले विदेश मंत्री जयशंकर, अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मतलब वहां के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मिले थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia