वीडियो: फर्जी एसीबी अधिकारी ने जब मांगे 50 हजार तो महिला ने बीच बाजार चप्पल से की पिटाई
खुद को एंटी करप्शन अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने पारिवारिक मामले सुलझाने की बात कह कर एक महिला से 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद महिला ने उसे पैसे देने के बहाने से बुलाकर उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।
झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने फर्जी एसीबी अधिकारी की जमकर धुनाई कर दी। महिला का आरोप है कि इस व्यक्ति ने खुद को एंटी करप्शन ऑफिसर बताकर महिला से 50 हजार रुपये की मांग की थी। घटना जमशेदपुर के मांगो इलाके की है। महिला ने उस फर्जी अधिकारी को पकड़वाने के लिए उसे पैसे देने के बहाने उसे बुलाया, जिसके बाद महिला ने उस व्यक्ति की चप्पल से कुटाई कर दी।
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कमीज पहने हुए फर्जी एसीबी अधिकारी को एक युवक पीट रहा है। तभी पुलिस का एक आदमी बीच-बचाव करने आता है। इसके बाद वह महिला अपनी चप्पल उतारकर सफेद शर्ट वाले फर्जी एसीबी अधिकारी पर बरसा देती है।
मांगो पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरुण के मुताबिक महिला ने शिकायत की थी कि पारिवारिक समस्या को लेकर एक शख्स मदद करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। वह शख्स एंटी-करप्शन ब्यूरो से होने का दावा कर रहा था। उसके पास नकली आईडी कार्ड भी थे।
फिलहाल पुलिस ने उस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तर कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 May 2019, 11:54 AM