कोरोना! मौत के मामलों में दुनिया का तीसरा देश बना भारत, अब तक 5 लाख से ज्यादा मौतें, देखते ही देखते ऐसे बढ़ी संख्या

9.1 लाख से अधिक कोरोना मृतकों के साथ अमेरिका और 6.3 लाख मृतकों के साथ ब्राजील क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। रूस चौथे स्थान पर है, जहां 3.3 लाख लोगों की मौत हुई है। फिर मेक्सिको का नंबर आता है, जहां 3.07 लाख लोगों ने जान गंवाई है।

user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोनावायरस की चपेट में अभी भी लाखों लोग हर दिन आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 1.50 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है। इस तरह भारत कोविड-19 महामारी से 5 लाख से अधिक मौतों को दर्ज करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया।

बता दें, 9.1 लाख से अधिक कोरोना मृतकों के साथ अमेरिका और 6.3 लाख मृतकों के साथ ब्राजील क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। रूस चौथे स्थान पर है, जहां 3.3 लाख लोगों की मौत हुई है। फिर मेक्सिको का नंबर आता है, जहां 3.07 लाख लोगों ने जान गंवाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia