वीडियो: WHO प्रमुख ने दुनिया को चेताया-आखिरी महामारी नहीं है 'कोरोना', दूसरी के लिए रहें तैयार

दुनियाभर में कोरोना की भयावह स्थिति के बीच WHO के एक बयान से दुनिया सहमी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दूसरी महामारी के संकेत दिए हैं और कहा है कि इतिहास कई महामारियों का गवाह रहा है। ये महामारियां जीवन की सच्चाई हैं। ये खत्म नहीं होतीं।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के दिन ब दिन आ रहे डरावने आंकड़ों ने दुनिया में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर अब लोग पूरी तरह सहम गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर को चेताया है कि वह दूसरी महामारी के लिए तैयार रहे। WHO प्रमुख ने जेनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह कोई आखिरी महामारी नहीं है। इतिहास कई महामारियों का गवाह रहा है । ये महामारियां जीवन की सच्चाई हैं । ये खत्म नहीं होतीं। लेकिन इससे पहले की दूसरी महामारी दुनिया पर हमला करे, उससे पहले हमें पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia