वीडियो: दिल्ली में अब आपको बस स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, गूगल मैप पर मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन

दिल्ली सरकार ने आपकी यात्रा को और सुगम बनाने के लिए गूगल मैप के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ दिया है। यानी अब आपको बसों के लिए प्रतीक्षा कम करनी होगी और आपके मोबाइल में सभी बसों की लाइव लोकेशन के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में बस यात्रा को अधिक सुगम बनाने के लिए और यात्रियों के लिए बसों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने गूगल मैप के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट ट्रांजिट सिस्टम को जोड़ दिया है। यानी अब राजधानी दिल्ली के अंदर डीटीसी बस में सफर करने वाले यात्री अब गूगल मैप के जरिए रीयल-टाइम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को गूगल मैप के साथ जोड़ा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia