दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना को लेकर 'षड्यंत्र' फैला रहा अमेरिका? तुर्की में 13 सालों में पहली बार उतरा इजरायली विमान

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बारे में 'षड्यंत्र और झूठ' फैलाने का आरोप लगाया है, इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान ने लैंड किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'वेनेजुएला में प्रवेश कर ईरानी टैंकरों ने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया'

वेनेजुएला के जल क्षेत्र में प्रवेश कर ईरानी ईंधन टैंकरों ने तेहरान और काराकस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है। एक विशेषज्ञ ने यह बात कही। वर्ल्ड स्टडीज ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ तेहरान के प्रोफेसर फोद इजादी ने रविवार को कहा कि ईरान और वेनेजुएला के बीच जो समझौता हुआ, उस पर अमेरिकी प्रतिबंध थे। ऐसे में यह मुख्य रूप से अमेरिकी नीतियों का एक "अपमान" है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को गैसोलीन से भरे पांच ईरानी टैंकरों का फ्लोटिला वेनेजुएला की नौसेना की सुरक्षा में देश के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गया। सोमवार को, दो अन्य टैंकर कैरेबियन सागर में प्रवेश कर गए और वे इस लैटिन अमेरिकी देश के रिफाइनरी बंदरगाहों की ओर बढ़ रहे हैं।

चीन ने अमेरिका पर कोविड-19 को लेकर 'षड्यंत्र' फैलाने का आरोप लगाया

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बारे में 'षड्यंत्र और झूठ' फैलाने का आरोप लगाया है, इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। बीबीसी ने बताया कि रविवार को चीन के संसदीय सत्र के दौरान एक वार्षिक समाचार सम्मेलन में वांग ने कहा, "अमेरिका में कुछ राजनीतिक ताकतें चीन-अमेरिका संबंधों को बंधक बना रही हैं।"उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे कौन सी ताकतें हैं, लेकिन वे 'हम दोनों देशों को एक नए शीतयुद्ध के कगार पर धकेलने' की कोशिश कर रही हैं।उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के कारण होने वाली तबाही के अलावा, वे अमेरिका के माध्यम से एक राजनीतिक वायरस भी फैल रही हैं। यह राजनीतिक वायरस चीन पर हमला करने और धब्बा लगाने के हर अवसर का उपयोग कर रहा है।"


तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान उतरा

तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान ने लैंड किया। सरकारी एयरलाइंस एल अल ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "सुरक्षा और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से उत्पन्न हुए कड़े प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2007 में सेवा समाप्त कर दी गई थी। इससे पहले तुर्की जाने के लिए सिर्फ इजराइली एयरलाइन एल अल द्वारा ही उड़ानों का संचालन होता था।"

तब से लेकर अब तक केवल आपातकालीन लैंडिंग और निजी उड़ानों को छोड़कर कोई भी इजराइली विमान तुर्की में नहीं उतरा था। हालांकि, कैरी कार्गो में कन्वर्ट हुआ एल अल का ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट रविवार को इस्तांबुल में उतरा। इसमें 24 टन मानवीय कोरोनावायरस उपकरण लादा गया, जो इजरायल और अमेरिका जाएगा।

कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 54 लाख के पार, 3 लाख 45 हजार से अधिक मौतें

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 54 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 45 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में सोमवार सुबह तक कुल 54 लाख 06 हजार 537 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 45 हजार 036 रही।"

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 97 हजार 711 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 43 हजार 098 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख 63 हजार 211 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 44 हजार 481 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।


अबू धाबी में कोरोना वायरस से भारतीय शिक्षक की मौत

अबू धाबी में कोरोनावायरस से एक भारतीय शिक्षक की मौत हो गई है। 50 वर्षीय अनिल कुमार का निधन 24 मई रविवार सुबह हो गया।

गल्फ न्यूज को भेजे गए आधिकारिक बयान के अनुसार, अनिल कुमार सनराइज स्कूल, अबू धाबी में वरिष्ठ हिंदी शिक्षक थे। बयान में कहा गया है, "कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी रजनी भी स्कूल फैमिली की एक सदस्य हैं। वह गणित विभाग की एक फैकल्टी हैं।" कुमार कोविड-19 से बीमार पड़ गए और सात मई से अस्पताल में भर्ती थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia