दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना नए तरीके का वायरस जो जानवर से फैला और दुनियाभर में COVID-19 के मामले 56 लाख के पार

जब से नोवल कोरोनो वायरस महामारी, जिसे कोविड-19 के रूप से भी जाना जाता है, दुनिया में फैली है, तब से सभी निगाहें वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पर आकर टिक गई हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 56 लाख को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 350,876 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनियाभर में कोरोना के मामले 56 लाख के पार : जॉन हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 56 लाख को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 350,876 हो गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। बुधवार शाम तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,609,079 हो गई। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में यह खुलासा किया।

अमेरिका भी कोरोना के कारण 100,000 मौतों की संख्या के करीब पहुंच रहा है। सीएसएसई के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना के 1,681,418 मामले हैं और 98,929 मौतें हुई हैं, दोनों आंकड़े दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। ब्राजील 391,222 संक्रमणों के साथ दूसरे स्थान पर आता है। इस बीच, अमेरिका के बाद ब्रिटेन 37,130 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

10,000 से अधिक मौत वाले अन्य देश इटली (32,955), फ्रांस (28,533), स्पेन (27,117), और ब्राजील (24,512) हैं।

भारत में अटके 176 और पाकिस्तानियों की स्वदेश वापसी

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 176 और पाकिस्तानी बुधवार को स्वदेश लौटे। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इनकी वापसी अटारी-वाघा सीमा के रास्ते से हुई। यह सीमा कोरोना वायरस के प्रकोप के सामने आने के बाद से बंद है। पाकिस्तान के नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए सीमा को बुधवार को कुछ देर के लिए खोला गया। यह सभी लोग बीते दो महीने से भारत में फंसे हुए थे। इनमें से अधिकांश तीर्थ यात्रा वीजा पर भारत गए थे।

कराची निवासी सैयद सरवर हुसैन इस 176 लोगों के जत्थे में शामिल थे। उन्होंने स्वदेश वापसी के लिए पाकिस्तान व भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।


प्रवासी भारत में अटका, शारजाह में परिवार के पास पैसे खत्म

यहां एक भारतीय परिवार के पास पैसे खत्म हो गए हैं, क्योंकि कोविड-19 के कारण उड़ानें निलंबित होने के कारण परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य भारत में फंस गया है। गल्फ न्यूज की खबरों के मुताबिक सेफाली पाणिग्रही अपनी 17 और 12 साल की उम्र की दो बेटियों के साथ अल नाहदा में रहती हैं और वह गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। उन्होंने याद करते हुए कहा, "मेरे पति ने ऑफिस के लॉकर में अपने क्रेडिट कार्ड को छोड़ दिया और चार दिनों के बाद वापस लौटने की उम्मीद में जब वह भारत के लिए रवाना हुए, तो अपने साथ चाबी लेते गए।"

"मेरी छोटी बेटी जो 8वीं कक्षा में पढ़ती है, उसे स्कूल से अल्टीमेटम मिला है। उन्होंने मुझे धमकी दी है कि अगर मैंने तुरंत उसकी फीस नहीं दी तो वे उसे ई-लनिर्ंग प्लेटफॉर्म से निकाल देंगे"

कोरोना नए तरीके का वायरस जो जानवर से फैला : चीनी विशेषज्ञ

जब से नोवल कोरोनो वायरस महामारी, जिसे कोविड-19 के रूप से भी जाना जाता है, दुनिया में फैली है, तब से सभी निगाहें वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पर आकर टिक गई हैं। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक प्रमुख महामारीविद् शी चंगली से साफ तौर पर कहा कि यह एक नये तरीके का वायरस है, और यह जानवर से पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके इंस्टीट्यूट ने वायरस के जीनोम अनुक्रम का पता लगाने के बाद 12 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन को सौंप दिये थे। उसी समय, उन्होंने रोगजनकों की पहचान करने और वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया भर की सरकारों और वैज्ञानिकों के लिए जीआईएसएआईडी नामक एक जीन लाइब्रेरी में अन्य अनुक्रमों को भी अपलोड कर दिये थे।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रमुख महामारीविद् शी चंगली ने कहा कि कोरोना महामारी के फैलने बाद उनके वैज्ञानिक दल ने बहुत ही कम समय में, एक साथ रोगजनक अलगाव, जीनोम अनुक्रमण और पशु संक्रमण प्रयोग किये, और बिना किसी देरी के न सभी कामों को पूरा किया।


कोविड-19 : फ्रांस में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 28 हजार 530 हुआ

फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी से अब तक 28 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "हालांकि, अस्पतालों और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से कहा, "अस्पतालों में कुल 18 हजार 195 कोरोना संक्रमित रोगियों की मृत्यु हुई, जबकि नसिर्ंग होम्स और अन्य मेडिको सोशल इस्टेब्लिशमेंट में 10 हजार 335 लोगों की मौत हुई।"

मिनिस्ट्री ने कहा, "देश में मंगलवार तक 16 हजार 264 लोग अस्पतालों में भर्ती रहे। सोमवार की तुलना में इनकी संख्या 534 कम रही। वहीं, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में एक दिन पहले तक 1 हजार 609 लोग भर्ती थे, जबकि बाद में 54 मरीजों की कमी के बाद यह संख्या घटकर 1 हजार 555 रह गई।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia