दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक की विकास दर पहली बार नेगेटिव हुई, कोरोना की आड़ में सांप्रदायिकता को भड़काया जा रहा

पाकिस्तान में सैकड़ों सुन्नी मदरसों का प्रबंधन देखने वाली संस्था वफाक-उल-मदारिस ने आरोप लगाया है कि देश में कोरोना वायरस की आड़ में सांप्रदायिकता को हवा दी जा रही है। कोरोना महामारी के फैलने से पहले ही दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के लिए यह महामारी विनाशकारी साबित हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में कोरोना की आड़ में सांप्रदायिकता को भड़काया जा रहा है : उलेमा

पाकिस्तान में सैकड़ों सुन्नी मदरसों का प्रबंधन देखने वाली संस्था वफाक-उल-मदारिस ने आरोप लगाया है कि देश में कोरोना वायरस की आड़ में सांप्रदायिकता को हवा दी जा रही है और मस्जिदों और धार्मिक मुद्दों को निशाना बनाकर भड़काने वाली कार्रवाइयां की जा रही हैं। वफाक-उल-मदारिस से संबद्ध देश के कुछ सबसे खास उलेमा ने बयान जारी कर मंगलवार को यह आरोप लगाया। उनके बयान में किसी संप्रदाय का नाम नहीं लिया गया है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की भी बात की गई है लेकिन इस बयान से साफ है कि सांप्रदायिकता के आरोप का संबंध शिया-सुन्नी के पारंपरिक विवाद से जुड़ा हुआ है।

पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की विकास दर 68 साल में पहली बार ऋणात्मक हुई

कोरोना महामारी के फैलने से पहले ही दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के लिए यह महामारी विनाशकारी साबित हुई है। पाकिस्तान में 68 साल में यह पहली बार हुआ है जब अर्थव्यवस्था की विकास दर ऋणात्मक (माइनस में) हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सचिव (नियोजन) जफर हसन की अध्यक्षता में हुई नेशनल अकाउंट्स कमेटी की बैठक में बताया गया कि कोरोना महामारी, लॉकडाउन और फसलों पर टिड्डी दलों के हमले ने अर्थव्यवस्था को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है और नतीजे में यह 68 साल में पहली बार माइनस में चली गई है। इससे पहले साल 1952 में कुछ समय के लिए संकुचन की यही स्थिति आई थी। बैठक के बाद जारी बयान में बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश की आर्थिक विकास की दर माइनस 0.38 फीसदी रही है।


बलूचिस्तान आतंकी हमलों में 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में सात सैनिक मारे गए हैं। 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डॉन न्यूज ने बताया कि आईएसपीआर के बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने माच में 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज' (आईईडी) का इस्तेमाल करते हुए फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के एक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें पाकिस्तान के छह सैनिक मारे गए। वहीं, केच में दूसरा हमला हुआ, जिसमें आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक मारा गया।

इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान-ईरान सीमा के पास एक आईईडी से वाहन को निशाना बनाए जाने के बाद फ्रंटियर कॉर्प्स के पांच सैनिकों और एक अधिकारी की मौत हो गई थी।

कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 48 लाख के पार, 3 लाख 18 हजार से अधिक मौत

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 48 लाख से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 3 लाख 18 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में मंगलवार सुबह तक कुल 48 लाख 01 हजार 282 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 18 हजार 465 रही।"

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 90 हजार 340 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 15 लाख 08 हजार 291 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 90 हजार 678 मामलों के साथ रूस का स्थान है।


जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया भूकंप, तीव्रता 5.3

जापान के फुकुशिमा प्रान्त में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस हुआ। उसकी तीव्रता 5.3 रिचर स्केल तक नापी गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) का हवाला देते हुए कहा, "भूकंप का केंद्र समुद्र तट से दूर था। जिसका उपरिकेंद्र 50 किमी नीचे गहराई में था।"

अभी तक मौसम एजेंसी ने अपतटीय क्षेत्र में भूकंप के बाद कोई सुनामी की चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है। भूकंप में अभी तक कोई भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है।

जापान के परमाणु प्रहरी ने अभी तक फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र या पड़ोसी मियाके प्रान्त में ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयत्र में अनियमितता या असामान्यता के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia