दुनिया की 5 बड़ी खबरें: रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी बमवर्षक विमानों को रोका और चीन के खिलाफ हमलावर हुए ट्रंप

रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी वायुसेना के बी-1 बी स्ट्रेटेजिक बमवर्षक विमान को ब्लैक एंड बाल्टिक सागर के पास रोक दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को अमेरिका अब नहीं बढ़ाएगा और खत्म कर देगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी बमवर्षक विमानों को रोका

रूसी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी वायुसेना के बी-1 बी स्ट्रेटेजिक बमवर्षक विमान को ब्लैक एंड बाल्टिक सागर के पास रोक दिया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी शुक्रवार को एक बयान में दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में दिए गए मंत्रालय के बयान के अनुसार, "29 मई को वेस्टर्न और साउदर्न सैन्य जिलों की वायु सुरक्षा ड्यूटी बलों ने ब्लैक और बाल्टिक सागर के तटीय जल पर अमेरिकी वायुसेना के बी-1 बी स्ट्रेटेजिक बमवर्षक विमानों की कार्रवाई का समय रहते खुलासा किया और रूसी सेनानियों को उन्हें भागने के लिए सचेत किया।"

बयान में आगे कहा गया, "अमेरिकी बमवर्षक रूस की राज्य सीमा से काफी दूरी पर लगातार रूसी रडार नियंत्रणों का अनुसरण कर रहे थे।" आगे बताया गया, "निशाने को बाधित करने के लिए साउदर्न मिल्रिटी डिस्ट्रिक्ट के वायु सुरक्षा ड्यूटी बलों से एसयू-27पी और एसयू-30एसएम को संकेत दिया गया।"

बयान के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमानों के क्रू दल सुरक्षित दूरी के भीतर हवाई लक्ष्यों के पास पहुंचे और उन्होंने बी-1बी स्ट्रेटेजिक विमान के रूप में पहचान की। इसके बाद अमेरिकी बमवर्षक विमान ने अपना हवाई रास्ता बदल दिया।

ट्रंप ने हांगकांग को लेकर चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग पर चीन द्वारा और सख्त नियंत्रण करने की कोशिश के मद्देनजर कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को अमेरिका अब नहीं बढ़ाएगा और खत्म कर देगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, "चीन की सरकार द्वारा हांगकांग के खिलाफ उठाया गया हालिया कदम शहर की लंबे समय से चली आ रही गर्व की स्थिति को कम कर रहा है। यह हांगकांग, चीन के लोगों और वास्तव में दुनिया के लोगों के लिए एक त्रासदी है।"

ट्रंप ने यह टिप्पणी चीन की विधायिका द्वारा हांगकांग की स्वायत्तता को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी देने के एक दिन बाद की। हांकांग में 1997 से 'एक देश, दो प्रणाली' फामूर्ला रहा है।


इटली में अंतर-क्षेत्रीय आवागमन की मिल सकती है इजाजत

इटली में कोरोनावायरस संक्रमण से वर्तमान में ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आने के बाद अब देश में अंतर-क्षेत्रीय आवागमन की इजाजत मिल सकती है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "पिछले 24 घंटों में वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या में 1 हजार 811 की गिरावट आई है, जिसके बाद से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 46 हजार 175 हो गई है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, "22 मार्च के बाद से यह सर्वाधिक कम आंकड़ा है। देश में तब एक्टिव मामलों की संख्या 46 हजार 638 थी।"

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा कि अभी 475 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं, एक दिन पहले गुरुवार को यह आंकड़ा 14 अधिक था। वहीं, 7 हजार 94 लक्षणों वाले मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। यह आंकड़ा भी 285 कम हुआ है।

कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के पास, 3 लाख 64 हजार से अधिक मौतें

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 60 लाख के पास पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 64 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में शनिवार सुबह तक कुल 59 लाख 23 हजार 432 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 64 हजार 849 रही।"

सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है।

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 2 हजार 808 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 45 हजार 930 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख 65 हजार 166 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 87 हजार 623 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शांति व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका पर दिया जोर

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था की स्थापना में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने शुक्रवार को वर्ष 2019 में अपनी जान गंवाने वाले शांति सैनिकों (यूएन पीसकीपर्स) के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने कहा, "हम अब इस वर्ष सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 की 20वीं वर्षगांठ को भी चिह्न्ति कर रहे हैं, जो महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर आधारित है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम इंटरनेशनल डे ऑफ यूएन पीसकीपर्स को 'वूमेन इन पीस कीपिंग : ए की टू पीस' के विषय के साथ मना रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia